भखारा... श्रीमति केशर देवी पारख की स्मृति में श्री रानू लाल पारख (छोटे)
तथा
पुत्रगण कंवरलाल ,मोतीलाल, पदमचंद ,रोशनलाल तथा हरख जैन (पप्पू ) पारख
परिवार द्वारा धमतरी जिला चिक्तित्सालय में वेस्को कम्पनी का व्हील चेयर
प्रदान किया .जिला
चिकित्सालय में इसकी आवश्यकता थी . परिवार के इस पुण्य एवं स्तुत्य कार्य
की सभी ने प्रसंशा की. ऐसे कार्यों के कारण पूरा परिवार अंचल में प्रसिद्ध
और प्रतिष्ठित है. इस अवसर पर परिवार के हरख जैन (पप्पू) लायंस क्लब
पदाधिकारी ,पियूष पारख, आयुषी पारख ,सिविल सर्जन डॉक्टर एस.पी.सक्सेना ,सी एम् ओ डॉक्टर के. एस. शांडिल्य ,स्टाफ के चिकित्सकगण ,कर्मचारीगण,संस्था आल इज वेल
के
बच्चों की टीम ,विजय अग्रवाल (अध्यक्ष लायंस क्लब ),संतोष राखेचा आदि उपस्थित थे.
निधन
श्री उत्तमचंद शाह (सुपुत्र श्री करमसिंह भाई शाह - शाह प्रिंटिंग प्रेस,धमतरी) उम्र-७५ वर्ष का हृदयघात से बैगंलोर मे ५/५/२०१२ को रात्रि ११ बजे निधन हो गया ।
स्व.श्री उत्तमचंद शाह - लक्षमीचंद शाह (धमतरी) एवं श्री प्रविण चंद शाह (मुंबई) के ज्येष्ठ भ्राता थे ।
उनकी आत्मशांति प्रार्थना एवं शोक मिलन सभा ,श्री कुंथुनाथ जैन मंदिर,गली नं. ४,फाफाडीह,रायपुर मे शुक्रवार दिनांक ११/५/२०१२ को संध्या ४ से ५ बजे आयोजित है ।
श्री उत्तमचंद शाह (सुपुत्र श्री करमसिंह भाई शाह - शाह प्रिंटिंग प्रेस,धमतरी) उम्र-७५ वर्ष का हृदयघात से बैगंलोर मे ५/५/२०१२ को रात्रि ११ बजे निधन हो गया ।
स्व.श्री उत्तमचंद शाह - लक्षमीचंद शाह (धमतरी) एवं श्री प्रविण चंद शाह (मुंबई) के ज्येष्ठ भ्राता थे ।
उनकी आत्मशांति प्रार्थना एवं शोक मिलन सभा ,श्री कुंथुनाथ जैन मंदिर,गली नं. ४,फाफाडीह,रायपुर मे शुक्रवार दिनांक ११/५/२०१२ को संध्या ४ से ५ बजे आयोजित है ।